“कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न” पर व्याख्यान का आयोजन
भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला में आज “कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न” रोकथाम, प्रतिबंध और निवारण एक्ट 2013, विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्र्म की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो. चमन लाल गुप्ता ने की। इस अवसर पर संस्थान की आंतरिक महिला यौन उत्पीड़न समिति की सदस्य डॉ मीनू अग्रवाल, प्रो. माधव हाड़ा व प्रो. अल्का त्यागी भी मौजूद थे। मुख्य वक्ता के रूप में हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ डेज़ी ठाकुर और आयोग के विधि अधिकारी श्री अनुज वर्मा ने उक्त एक्ट से संबन्धित सभी पहलुओं पर संस्थान के अध्येताओं और सभी कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की और कर्मचारियों द्वारा पुछे गए प्रश्नों और समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. चमन लाल गुप्ता ने कहा कि कार्यस्थल पर महिला कर्मचारियों को कष्ट और पीड़ा का अनुभव नहीं होना चाहिए और इसके लिए हम सभी और आंतरिक यौन उत्पीड़न समितियों को जागरूक और सजग होने की आवश्यकता हैं। व्याख्यान के अंत में संस्थान के निदेशक प्रो. चमन लाल गुप्ता और सचिव श्री प्रेमचंद ने मुख्य वक्ताओं को धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया।