Himachal Tonite

Go Beyond News

Jaypee University of Information Technology

भाजपा दृष्टि पत्र को मिल रहा अभूतपूर्व समर्थन :सिकंदर

आज भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय चक्कर मे राज्यसभा सांसद प्रो0 सिंकदर कुमारे ने प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के दृष्टिपत्र से सम्बधित जानकारी साझा की। उन्होनें कहा कि भाजपा का दृष्टिपत्र हिमाचल के आम जनमानस के विचारों का प्रतिबिंब हैं और इसे अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है । यह दृष्टिपत्र सामान्य लोगों की सहभागिता से बना हैं इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक पोर्टल और वह्टसप ऐप ग्रुप बनाया था जिसमें कि 5 हजार से अधिक सुझाव आये और इसके अलावा सुझाव पेटी जोकि LED रथ के माध्यम से 68 विधानसभा क्षेत्रों में भेजी गयी थी से भी सुझाव एकत्र किए गए। इसके अतिरिक्त सभी प्रमुख शहरों और कस्बों में एक सुझाव पेटी रखी गयी जिसके माध्यम से लगभग 20 हज़ार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए। यह सुझाव सामाज़ के हर वर्ग से आए, जिसमें किसान, महिला, अध्यापक, कर्मचारी, व्यापारी और बुजुर्गों का सहयोग रहा। इस प्रक्रिया में सामाज के हर वर्ग ने हमें सहयोग दिया। उन्होनें बताया कि इन सभी सुझावों का सकंलन करके भारतीय जनता पार्टी ने चुनावों के लिए दृष्टिपत्र तैयार किया जिस पर आने वाली सरकार में कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी भी जो सुझाव आएगें उन्हें भी शामिल किया जाएगा। हिमाचल की आर्थिक स्थिति पयर्टन, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं और कृषि से सम्बधित भी सुझाव हमें प्राप्त हुएं हैं, जिसकोें कि दृष्टिपत्र में शामिल किया जा रहा हैं।
भारतीय जनता पार्टी का प्रयास इस बार अपने दृष्टिपत्र में हिमाचल की जनता के सुझावों और अपेक्षाओं को शामिल करना है। जिससे सामान्य जनमानस की अपेक्षा, आकांक्षाओं को धरातल में उतारा जा सके और भारतीय जनता पार्टी की सामान्य जनमानस की सरकार के सपने को साकार किया जा सके।
उन्होनंे बताया कि यह दृष्टिपत्र 1 सप्ताह में बन कर तैयार हो जाएगा और मुख्यमंत्री और वरिष्ट अधिकारियों द्वारा तय समय पर जारी किया जाएगा और हमें पूरी।उम्मीद है की इस पर जनता का समर्थन मिलेगा और हम रिवाज बदल कर दुबारा हिमाचल की सेवा करेंगे ।

हिंदी लेखन प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *