Himachal Tonite

Go Beyond News

यूको आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यक्रम रोजगार के लिए महत्वपूर्ण-केसी चमन

1 min read

सोलन,दिसम्बर 18 – उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) द्वारा प्रदान किए जा रहे स्वरोज़गार परक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का महत्व पहले की तुलना में अधिक हो गया है। केसी चमन आज यहां यूको आरसेटी सलाहकार समिति की 34वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

केसी चमन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण वर्तमान में विशेष रूप से निजी क्षेत्र में कार्यरत युवाओं को व्यापार में गिरावट आने के कारण विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में यूको आरसेटी द्वारा प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को व्यापक रूप से लाभान्वित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने चाहिएं, जो युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्रदान कर सकें।

यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक रोहित कश्यप ने इस अवसर पर संस्थान की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा जुलाई 2020 से सितम्बर, 2020 तक 06 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्तर्गत 153 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि युवाओं को मोमबत्ती बनाने, वूमेल टेलर, पापड़, आचार तथा मसाला पाउडर बनाने की विधि, ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन, जूट से निर्मित उत्पादों तथा साॅफ्ट ट्वाॅय मेकिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि यूको आरसेटी द्वारा मशरूम खेती, जूट उत्पाद, डेयरी फार्मिंग एवं केंचुआ खाद बनाना और रेशम कोष उत्पादन के सम्बन्ध में भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *