Himachal Tonite

Go Beyond News

विधानसभा सत्र पर पुनः विचार करे – विक्रमादित्य

शिमला,24 नव.

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार से अगले महीनें धर्मशाला में बुलाए गए विधानसभा सत्र पर पुनः विचार करने को कहा है।उन्होंने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर गहरी चिन्ता प्रकट करते हुए कहा है कि सरकार इससे निपटने में पूरी तरह असफल सावित हुई है।

विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां कहा कि कोविड काल मे प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चोपट हो गई है।उन्होंने कहा है कि सरकार लोन पर लोन ले रही है।सरकार का अपने खर्च पर कोई भी नियंत्रण नही है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि इस बार धर्मशाला की जगह शिमला में ही विधानसभा सत्र बुलाया जाना चाहिए।उन्होंने कहा है कि विधानसभा सत्र के लिए पूरा शासकीय अमला जाता है।चूंकि प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है,ऐसे में अब इसके बढ़ते प्रकोप से खुद को और ओरो को भी बचाना है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि धर्मशाला में एक दिन के विधानसभा सत्र में करीब एक एक करोड़ से अधिक का खर्च आता है जो इस अबधि मे 4,5 करोड़ का बैठता है।इस लिये इस आर्थिक संकट के दौर में इस खर्च से बचने के लिए प्रदेश हित मे शिमला में ही विधानसभा का सत्र बुलाया जाना चाहिए।उन्होंने कहा है कि सभी विधायकों के सरकारी आवास शिमला में ही है।इसलिए उनके रहने खाने पीने की भी कोई समस्या नही होगी और सभी एक जगह से दूसरी जगह आने जाने से भी बचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *