हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम आती नहीं दिखाई दे रही : जयराम

ऊना 03 फरवरी – हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है तब से बदला बदली की भावना से कार्य कर रही है और कांग्रेस की सरकार ने हिमाचल प्रदेश में चले चलाए संस्थानों को बंद कर दिया।

श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही अपनी 10 गरंटियो को पूरा नहीं कर पाई। उन्होंने वादे तो बहुत किए थे पर कोई वादा पूरा नहीं हो पा रहा है।