Himachal Tonite

Go Beyond News

Jaypee University of Information Technology

अस्थिरता के अस्तित्व में राष्ट्रगौण,निकाय व पंचायती विश्य को नॉरेटिव बना रही कांग्रेस

सोलन: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा , सांसद आया नहीं, धन मिला नहीं, सड़क टूटी हुई थी, नाली बंद थी, एक मौसमी चुनावी नॉरेटिव पर कांग्रेस चुनाव लड़ना चाहती है।
भाजपा उसी कांग्रेस को बताना चाहते हैं कि उनके कार्यकाल में आतंकवादी सरहद पार से आते थे पैसा भी मिलता था सड़कों पर बम भी फटते थे। आज इस भारत में
सरहद पार पाकिस्तान से 19 वर्षीय आरिश राशिद बेटी एकल माता की पुत्री जो फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही है का मुफ्त इलाज भारत सरकार के खर्चे पर हृदय प्रत्यारोपण चेन्नई के एम.जी.एम हॉस्पिटल में हुआ है। चिकित्सकों की सफलता के पीछे राष्ट्र में विश्वास अभिमान व निर्णय लेने की क्षमता है। जो आपके मत के सही उपयोग आपके सांसद की उपस्थिति उस उपस्थिति से उत्पन्न बहुमत वह बहुमत से उत्पन्न राष्ट्र के स्वाभिमान का दर्पण है। जिसे आज विदेशी मुल्कों के मंचों पर देश की विरोधी राजनीतिक पार्टियों व कांग्रेस मुस्लिम समाज को देश के बहु संख्यक समाज से विभाजित करने का एक असफल प्रयास कर रही है। 19 वर्षीय आइशा रशन व उसकी माता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह भारत सरकार का धन्यवाद किया है।
मैं कांग्रेस के मित्रों को बताना चाहता हूं हृदय प्रत्यारोपण तो एक बेटी का हुआ है लेकिन हृदय परिवर्तन व दृष्टिकोण पूरे विश्व का हो रहा है भाजपा को लेकर आज बुद्धिजीवी मुस्लिम समाज व बहनों को भी यह सोचना होगा कट्टरपंथी अंगदान पर फतवे जारी कर रहा है। वह आपका भारत विकसित हो रहा है ओर दूसरो को जीवन दान देष रहा है। कांग्रेस को भी अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करना होगा। वह फतवे देने वालों के साथ या जीवन देने वालों के साथ तभी भारत
कांग्रेस के विभाजन की राजनीतिक आग से बच पाएगा राष्ट्र को बांटने वाली रोटी खाने से एक सूत्र में बढ़ते भारत की नींव मजबूत करनी होगी
यही राष्ट्र निर्माण है और मोदी का आह्वान है और भाजपा की पहचान है। मेरा हिमाचल के सभी प्रबुद्ध नागरिकों से निवेदन है विभाजन की राजनीति से बचें भ्रमित होने से बचें राष्ट्रीय ध्वज की ओर देखें राष्ट्र निर्माण की ओर देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *