उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाली महिलाएं होंगी सम्मानित –उपायुक्त डीसी राणा
1 min readहिमाचल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में मिलेगा सम्मान
विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट महिला कर्मी भी होंगी सम्मानित
चंबा ,8 अप्रैल
उपायुक्त डीसी राणा में बताया कि ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम के दौरान चंबा ज़िला से संबंधित उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा ।
उपायुक्त ने ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं समाज कल्याण विभाग को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत एक विशेष पोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि तैयार किए जाने वाले पोस्टर में ज़िला से संबंधित सफल महिलाओं को दर्शाया जाए ।
डीसी राणा ने बताया कि इस दौरान सभी विभागों और कार्यालयों से उत्कृष्ट महिला कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा । इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया गया है ।