Himachal Tonite

Go Beyond News

राजकीय महाविद्यालय संजौली में चुनाव आयोग एवम् जिला प्रशासन द्वारा की जा रही मनमानी

14 अक्टूबर 2022

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा चुनाव आयोग एवम् जिला प्रशासन द्वारा की जा रही मनमानी की खिलाफ़ महाविधालय के प्राचार्य, शिमला जिला उपायुक्त, व उप मंडल दंडअधिकारी को ज्ञापन सौंप गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है । वर्ष 1949 में स्थापना के पश्चात से ही छात्रों की शिक्षा क्षेत्र की न्यायोचित मांगों को प्रशासन व नीति निर्धारकों तक पहुंचाने व उन पर संघर्ष खड़ा करने का कार्य विद्यार्थी परिषद ने किया है ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई ने इस ज्ञापन के माध्यम से महाविद्यालय में हो रहे चुनाव आयोग द्वारा किए गए कार्य को शीघ्र अतिशीघ्र रोकने की मांग की है।

संजौली महाविद्यालय कहने के लिए तो एकमात्र उत्कृष्ट महाविद्यालय है परंतु हम देखते है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 वर्षों से प्रत्येक विद्यार्थी शिक्षा से वंचित रह रहा था इसके साथ साथ महाविद्यालय में होने वाली प्रत्येक सह पाठयक्रम गतिविधियों से वंचित रह रहा था। कहने को तो यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है परंतु उत्कृष्ट विद्यार्थियों को क्यों इन सभी गतिविधियों से दूर किया जा रहा है प्रशासन वह प्रदेश सरकार छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रही है।
महाविद्यालय में 3100 छात्र एवं छात्राएं अध्ययनरत है महाविद्यालय मे मात्र 22 कक्ष, एक पुस्तकालय, एक सभागार है। जिसमें से 6 कक्ष चुनाव आयोग द्वारा पहले से ही ले लिए गए हैं और अन्य 7 कक्ष एक पुस्तकालय और एक सभागार को लेने की सूचना महाविद्यालय को आई है।

जिस कारण विद्यार्थियों की कक्षाएं नियमित रुप से नहीं लग पाएगी व कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से लगाई जाएगी और विद्यार्थियों को पुनः शिक्षा से वंचित रहना पड़ेगा ।वर्तमान समय में में भी कक्षाओं को कॉन्फ्रेंस हॉल में लगाया जा रहा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रशासन एवं प्रदेश की सरकार से मांग करती है कि इस कार्य को शीघ्रातिशीघ्र रोका जाए और चुनाव आयोग द्वारा जो गतिविधियां महाविद्यालय में की जा रही है उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में किया जाए नही तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी जिसका खामियाजा प्रशासन एवं प्रदेश की सरकार को भुगतना पड़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *