विजय दिवस पर सीधा प्रसारण
1 min readमंडी 15 दिसम्बर: विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कल 16 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे शिमला में एक समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर करेंगे । कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए मंडी के सेरी मंच, सुन्दरनगर के पुराना बाजार, सरकाघाट में पुराना बस स्टैंड तथा धर्मपुर कॉलेज मैदान में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से एल.ई.डी स्क्रीन लगाई गयी हैं ।
इस अवसर पर प्रत्येक स्थान पर कोविड-19 के दिशानिर्देर्शो के तहत अधिकतम 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है, जिसमें भूतपूर्व सैनिकों को भी आमंत्रित किया गया है । यह जानकारी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने दी ।