Himachal Tonite

Go Beyond News

Jaypee University of Information Technology

फ्रांसीसी विकास एजेंसी एएफडी का विशिष्ट दल मंडी जिला के दौरे पर

मंडी, 15 दिसंबर – हिमाचल सरकार के सतत् विकास लक्ष्यों को हासिल करने के प्रयासों में सहयोग की सम्भावनाओं का पता लगाने हेतु फ्रांसीसी विकास एजेंसी एएफडी का एक विशिष्ट दल प्रदेश के अपने दौरे की कड़ी में मंगलवार को मंडी पहुंचा।

बता दें, एएफडी का प्रदेश में मुख्यतौर पर जलवायु परिवर्तन एवं आपदा प्रबंधन, जैव विविधता और स्वच्छता के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने पर ध्यान है। इस मकसद से एएफडी प्रतिनिधियों का विशिष्ट दल प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहा है।

मंगलवार को एएफडी के प्रोग्राम मैनेजर, जल एवं जैव विविधता, अंकित तुल्सयान ने मंडी में जिला प्रशासन के अलावा जलशक्ति विभाग व वन विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि एएफडी प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर इन क्षेत्रों की परिस्थितियों और चुनौतियों का अध्ययन करके प्रदेश के वित्तिय सहयोग की रणनीति बनाएगी।

उन्होंने मंडी जिला प्रशासन के साथ आयोजित बैठक में प्राकृतिक आपदाओं के कुशल प्रबंधन के प्रयासों में सहायता प्रदान करने की दृष्टि से विस्तृत जानकारी ली।
बैठक में उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने जलवायु परिवर्तन एवं आपदा प्रबंधन को लेकर प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने इससे जुड़ी मुख्य चुनौतियों से अवगत करवाया।

उन्होंने बताया कि भू जलवायु परिस्थितियों के कारण मंडी पारंपरिक रूप से बाढ़, भूकंप, वनों में आग लगने और भूस्खलन जैसी आपदाओं के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने अगस्त 2017 में कोटरोपी में हुई भूस्खलन की घटना से भी अवगत करवाया। उन्होंने आपदा प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों, टैक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और सामुदायिक भागीदारी की नई पहलों की जानकारी भी दी।

उन्होंने पंचायतों में गठित आपदा प्रबंधन कमेटियों, गांवों के स्तर पर तैयार आपदा प्रबंधन योजना एवं प्रशिक्षित स्वयंसेवियों की टीम तैयार करने जैसी पहलों से अवगत करवाया।

ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि आईआईटी मंडी की मदद से जिला में भूस्खलन सम्भावित जगहों पर पूर्व चेतावनी के लिए  सेंसरयुक्त अलार्म लगाए गए हैं। उन्होंने जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की आपदा से निपटने की पूर्व तैयारियों व भविष्य की योजना पर भी प्रकाश डाला।

बैठक में आईआईटी मंडी के प्रो. वरुण और डॉ. उदय ने  आपदा प्रबंधन में प्रशासन के सहयोग को आईआईटी मंडी द्वारा तैयार स्मार्ट प्रणालियों एवं सर्मथन उपायों की जानकारी दी।

हिंदी लेखन प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *