शिमला स्मार्ट सिटी का कार्य युद्ध स्तर पर जारी-भारद्वाज
1 min readशिमला, 02 दिसम्बर – शिमला स्मार्ट सिटी का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, जिसे निर्धारित समय के भीतर पूर्ण किया जाएगा। शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला सब्जी मण्डी मैदान और उसके नीचे सूजी लाईन क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत नई परियोजना के संबंध में वास्तुकारों द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की प्रैजेन्टेशन के उपरांत यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों मंे काॅरपोरेशन कार्यालय, स्मार्ट सिटी कार्यालय, शाॅपिंग परिसर, पार्किंग का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसका कार्य हिमुडा द्वारा निजी कम्पनी के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दो निजी कम्पनियों द्वारा इस कार्य को पूर्ण करने के लिए सर्वेक्षण के आधार पर कार्य योजना प्रस्तुत की गई है। आज स्मार्ट सिटी हिमुडा व नगर निगम के अधिकारियों द्वारा इस प्रैजेन्टेशन को देखा गया तथा इस पर गहन चर्चा की गई।
सुरेश भारद्वाज ने बताया कि यहां इस क्षेत्र में निर्मित होने वाले कार्यों की पूर्ति से जहां शिमला के लोगों को पार्किंग की सुविधा मिलेगी वहीं नगर निगम शिमला को भी कार्यालय प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त मीट-मच्छी मार्किट तथा अन्य क्षेत्रों का निर्माण कार्य से क्षेत्र का सौंदर्यीकरण होगा। सूजी लाईन में कर्मचारियों के जीर्णशीर्ण मकानों को निर्मित कर व्यावसायिक परिसर व अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे और स्मार्ट सिटी की गरिमा के अनुरूप शिमला नगर के सौंदर्यीकरण में सम्मिलित रहेगा।