Himachal Tonite

Go Beyond News

Jaypee University of Information Technology

पांगी: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वितरित कि एक्सपायरी डेट वाली दाल

Suggestive Image

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दी जाने वाली दालों में जनजातीय क्षेत्र पांगी की मिंधल पंचायत में एक्सपायरी डेट की चना दाल वितरित किया जाने की सूचना मिली है।

बता दे पैकेट पर पैकेजिंग डेट अक्तूबर 2019 दर्शाई गई है और छह माह तक इनके उपयोग की अवधि लिखी गई है। पांगी की मिंधल पंचायत में खाद्य भंडारण स्टोर है जहाँ इन दालों का स्टॉक रखा जाता है। योजना के तहत निर्धन परिवारों को दालों का यह कोटा निशुल्क दिया जाता है।

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत मिंधल के वार्ड प्रथम, द्वितीय, बरन्यू, कुलाल प्रथम, द्वितीय, दड़वास में 300 परिवार रहते हैं और इस तरह एक्सपायरी डेट की दाल वितरित किया जाना लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है। निशुल्क राशन के नाम पर सड़ी-गली दाल दी जा रही है। उन्होंने पांगी प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

वही पंकज कुमार, स्टोर इंचार्ज का कहना है कि भारी बारिश से भूस्खलन के कारण पांगी मार्ग बंद रहा। इस कारण खाद्य सामग्री देरी से पहुंची। खाद्य भंडारण स्टोर की हालात भी ठीक नहीं है और ज़दा नमी के कारण राशन खराब हो जाता है। कई बार प्रशासन और खाद्य निरीक्षक को अवगत करवाया है, लेकिन समस्या अभी तक बरकरार है।

जब कि अजय कुमार यादव, आवासीय आयुक्त, पांगी  कि माने तो उनके पास इस बारे में कोई शिकायत नहीं पहुंची है।

हिंदी लेखन प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *