निजी विश्वविद्यालयों में बदलेगी परीक्षाओं की पद्धति

Image Source Internet
हिमाचल प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं की पद्धति बदलने जा रही है। राज्य निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग परीक्षाओं की प्रक्रियाओं में सुधार लाने के लिए प्रस्ताव बनाने में जुट गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशों पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और आयोग अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत्त अतुल कौशिक के बीच राज्य सचिवालय में इस बाबत बैठक आयोजित हुई।
मुख्यमंत्री ने बीते दिनों निजी शिक्षण संस्थानों में गुणात्मक शिक्षा पर जोर देने और परीक्षाओं की पद्धति में सुधार लाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में बुधवार को राज्य सचिवालय में बैठक आयोजित हुई। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आयोग को निजी विश्वविद्यालयों में ली जाने वाली परीक्षाओं में यूजीसी के दिशा निर्देश अनुसार व्यापक सुधार लाने को कहा। अब आयोग की ओर से इस बाबत विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर सरकार को सौंपा जाएगा।
मेजर जनरल अतुल कौशिक, अध्यक्ष, निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग ने बताया कि इस बाबत जल्द ही कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी में विषय विशेषज्ञों को शामिल कर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। निजी विश्वविद्यालयों से भी चर्चा की जाएगी। यूजीसी के नियमों को भी देखा जाएगा। प्रदेश सरकार का विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा देने पर पूरा जोर है।–