Himachal Tonite

Go Beyond News

Jaypee University of Information Technology

सुखराम चौधरी का संजय अवस्थी पर पलटवार

शिमला, भाजपा के पूर्व मंत्री एवं संसदीय क्षेत्र प्रभारी सुखराम चौधरी ने कांग्रेस नेता संजय अवस्थी को जवाब देते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी युवा, किसान, विकास विरोधी हैं। कांग्रेस नेता द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार है।

उन्होंने कहा की हिमाचल के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2022-23 के अनुसार प्रदेश की बेरोज़गारी की दर 4.4 प्रतिशत हो गई है, प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में 7,42,845 आवेदक पंजीकृत हैं। यह बेरोजगारी कांग्रेस राज में बढ़ती दिखाई दे रही है, जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है तब से एक भी नौकरी नहीं दे पाई है पर 10 हजार नौकरियां जरूर छीन ली है, यह वही 10 हजार लोग है जो आउटसोर्स में काम कर रहे थे और कोविड़ संकटकाल के समय जनता की सेवा कर रहे थे उनको भी इस कांग्रेस सरकार में नौकरी से निकाल दिया था।

उन्होंने कहा की कांग्रेस नेता बार-बार धन बल के राग गा रहे हैं पर अगर उनके पास कोई सबूत है तो जनता के समक्ष पेश करें, केवल मात्र बयान देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश ना करें। इस सारे मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी इलेक्शन कमीशन के पास भी गई है और कोर्ट में मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का दावा भी किया है ऐसी टिप्पणियां कांग्रेस नेता को नही देनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी केवल एक नैरेटिव बनाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि बात रही 680 करोड़ के राजीव गांधी स्टार्ट अप फंड की यह भी केंद्र सरकार को योजना है, जिसका केवल नाम हिमाचल प्रदेश में बदला गया है। हिमाचल में जयराम ठाकुर सरकार के समय स्वभलंभन योजना चलाई गई थी, जिसमे करोड़ों के फंड देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया था।
2014 से पहले देश में स्टार्टअप का नाम भी कोई नहीं जानता था, आज हम विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम हब बन चुके हैं। आज विश्व में सबसे ज्यादा, लगभग आधे से भी अधिक डिजिटल ट्रांजैक्शंस कहीं होते हैं तो हमारे भारत में ही होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *