Himachal Tonite

Go Beyond News

Jaypee University of Information Technology

ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही प्रदेश सरकार – रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने किए लगभग 04 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के शिलान्यास

शिमला 09 जून –
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा की वर्तमान राज्य सरकार ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है तथा किसानों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है।

रोहित ठाकुर आज शिमला-उत्तराखंड सीमा के समीप सोलांग ग्राम पंचायत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलांग के मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जाएगा और निर्धन वर्ग को राहत प्रदान की जाएगी।
उन्होंने क्षेत्र में संपर्क मार्गों को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया ताकि किसानों को अपने उत्पाद मंडियों पर पहुंचाने के लिए सुविधा मिल सके और पर्यटन की दृष्टि से स्थानीय युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें।
इसके उपरांत उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडराणु में 2 करोड़ 84 लाख रुपए से निर्मित होने वाले साइंस ब्लॉक का शिलान्यास किया और स्थानीय लोगों की जनसमस्याओं को सुना और उनका त्वरित निवारण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होंने कुड्डू क्षेत्र में 01 करोड़ 10 लाख रुपए से निर्मित होने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया और जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू किसानों के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं और इसी दिशा में किसानों को कीटनाशकों पर अनुदान भी दिया जा रहा है।
इससे पूर्व जिला परिषद सदस्य कुशल मूँगटा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।

हिंदी लेखन प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *