Himachal Tonite

Go Beyond News

Jaypee University of Information Technology

स्टाफ कमी की समस्या को आउटसोर्सिंग के माध्यम से हल किया जाएगा – भारद्वाज

शिमला, नवंबर 30 – शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला के DDU अस्पताल का दौरा किया और Covid-19 से संबंधित व्यवस्था का निरीक्षण किया।
भारद्वाज ने कहा कि स्टाफ की कमी की समस्या को आउटसोर्सिंग के माध्यम से हल किया जाएगा। भारद्वाज ने ऑक्सीजन का रिकॉर्ड भी जांचा।

भारद्वाज नें दाखिल कोविड-19 मरीज़ों से फोन पर बात भी की। मंत्री ने मरीज़ों से चिकित्सा तथा अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया और कहा कि वह स्वयं और उनका परिवार इस बिमारी की चपेट में आ कर ठीक हो चुका है। भारद्वाज ने कहा कि किसी भी समस्या को लेकर मरीज़ उन्हें फोन पर सूचित कर सकते हैं। उन्होंने मरीज़ों को बेवजह न डरने की सलाह दी।

अस्पताल प्रशासन के साथ बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि सरकार हर स्तर पर आम जनता के हित में खड़ी है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की पूर्ती के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज से बात की जाएगी और जब आवश्यकता होगी तो वहां के ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई की जाएगी।
भारद्वाज ने DDU अस्पताल में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट के स्थान का भी निरीक्षण किया।

इसी बीच प्रशासन ने कुछ समस्याएं भी सामने रखी जिनके निराकरण के लिए मंत्री नें त्वरित निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में जिला के अन्य अस्पतालों का भी निरीक्षण किया जाएगा।

हिंदी लेखन प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *