Himachal Tonite

Go Beyond News

हिमाचल सरकार ने सात आईएएस और 74 एचएएस अधिकारी बदले

Image Source Internet

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है और साथ ही प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं सतर्कता मनोज कुमार से नई दिल्ली में एडवाइजर इंडस्ट्री का पद लेकर प्रधान स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली रजनीश को दे दिया गया है। इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे प्रियतु मंडल को मंडलायुक्त कांगड़ा, विशेष सचिव ऊर्जा गोपाल चंद को विशेष सचिव शहरी विकास, अतिरिक्त पंजीयक सहकारी सभाएं अश्विनी राज शाह को विशेष सचिव शिक्षा एवं सूचना तकनीकी, कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी रीमा कश्यप को बिजली बोर्ड में निदेशक वित्त एवं कार्मिक, अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य सुमित खिमटा को विशेष सचिव स्वास्थ्य के साथ निदेशक स्वास्थ्य सुरक्षा लगाया गया है। वही 2019 बैच के चार आईएएस अफसरों को पहली नियुक्ति दी गई है। नियुक्ति पाने वालों में नवीन तंवर को एसडीएम चंबा, राहुल जैन को एसडीएम देहरा, रितिका को एसडीएम मंडी और शहजाद आलम को एसडीएम अर्की लगाया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से देर रात इन अफसरों की नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।

सरकार ने 74 एचएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव कर दिया मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव रहे सुनील शर्मा को अब राज्य कर एवं आबकारी मुख्यालय में अतिरिक्त आयुक्त के साथ हिमाचलविश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का दायित्व सौंप दिया है। वहीं प्रबंध निदेशक कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक विनय कुमार कोप्रारंभिक शिक्षा अतिरिक्त स्टोर नियंत्रक, सुनील कांटा को अतिरिक्त निदेशक प्रबंध निदेशक पर्यटन व राज्य सहकारी बैंक,  डॉक्टर पंकज ललित को निदेशक भाषा कला एवं संस्कृति के साथ एडिशनल कंट्रोलर स्टोर का अतिरिक्त कार्यभार, आयुक्त पांगी सुखदेव सिंह को  पंजीयक सहकारी सभाएं, प्रभा राजीव को कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी दक्षिण जोन मस्तराम को सचिव हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग के साथ सीईओ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड लगाया गया है।

सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी के रजिस्ट्रार राजीव कुमार को एडीएम मंडी के साथ नगर आयुक्त मंडी, एडीएम मंडी श्रवण कुमार को प्रबंध निदेशक राज्य सहकारी बैंक, एडीएम प्रोटोकॉल शिमला विनय धीमान को एमडी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक, संयुक्त सचिव सचिवालय प्रशासन सचिन कमल को एडीएम प्रोटोकॉल शिमला एसी टू डीसी कांगड़ा, संदीप सूद को सीएसके कृषि विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार, एसी टू डीसी हमीरपुर राजकृष्ण को अतिरिक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा सचिव, हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग सुषमा बोस को अतिरिक्त सचिव हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग, रजिस्ट्रार सीएसके कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर पंकज शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी दक्षिण जोन, ईडी हिमुडा निशांत ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, एडीएम काजा ज्ञान सागर नेगी को ईडी हिमुडा, अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर केवल राम सेजल को संयुक्त सचिव राजस्व के साथ सचिव राज्य चुनाव आयोग लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *