पंचायती राज चुनावों के दृष्टिगत बड़ा भंगाल का लिया जायजा
धर्मशाला, 18 जनवरी – उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने पंचायती राज चुनावी प्रक्रिया के दृष्टिगत सोमवार को कांगड़ा जिला के बड़ा भंगाल का हेलीकाफ्टर के माध्यम से जायजा लिया तथा इस बाबत राज्य चुनाव आयोग को रिपोर्ट भी प्रेषित कर दी गई है।
बड़ा भंगाल में हेलीपेड पर बर्फ जमा होने के कारण हेलीकाफ्टर की लेंडिंग संभव नहीं हो पाई। इस दौरान उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति के साथ एडीएम व अन्य अधिकारी भी निरीक्षण के लिए गए थे।