पूर्व सैनिकों, विधवाओं के बच्चे प्रधान मंत्री छात्रवृति योजना के लिए 30 जून 2021 तक करे आॅनलाईन पंजीकरण
1 min read
बिलासपुर 23 अप्रैल:- उप निदेशक लै0क0 पी0 एस0 अत्री सेना मैडल ;से0नि0द्ध ने जिला बिलासपुर के पूर्व सैनिकों, विधवाओं से कहा है कि जिनके बच्चांे ने व्यावसायिक कोर्सो में दाखिला लिया है उनके बच्चों को प्रधानमन्त्री छात्रवृति योजना (Prime Minister Schlorship Scheme) प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस छात्रवृति को प्राप्त करने के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की website (www.ksb.gov.in) में जाकर PMSS में online पंजीकरण करना होता है तथा इस छात्रवृति योजना के लिए केवल पहले वर्ष ही पंजीकरण करना होता है।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए बच्चे के न्यूनतम अंक 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होने चाहिए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस योजना में पजींकरण करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च 2021 थी लेकिन अब बढाकर 30 जून 2021 तक कर दी गई है।