कसौली विधानसभा क्षेत्र की मतदाता नामावली की सूची प्रकाशित

Image Source Internet
सोलन, जनवरी 15 – जिला सोलन के 54-कसौली (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र के लिए फोटोयुक्त नामावली के प्रारूप में दिए गए संशोधनों की सूची प्रकाशित कर दी गई है। यह जानकारी आज यहां निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव ने आज यहां दी।
उन्होंने कहा कि संशोधन युक्त सूची प्रथम जनवरी, 2021 की अहर्ता तिथि एवं निर्वाचक पंजीकरण नियम 1960 के अनुसार तैयार की गई है। इसे प्रकाशित कर दिया गया है।
अजय यादव ने कहा कि यह सूची निरीक्षण के लिए उपमण्डलाधिकारी कार्यालय सोलन तथा तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी सोलन और कसौली के कार्यालयों सहित सभी मतदान केन्द्रों में एक सप्ताह तक निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।