Himachal Tonite

Go Beyond News

छबील लगाना लोगों को पानी पिला कर राहत देना अच्छी बात लेकिन लोगों की सुविधा का भी रखें ध्यान : एसपी बद्दी मोहित चावला

1 min read

सोलन, मई 24 : छबील लगाना लोगों को पानी पिला कर राहत देना अच्छी बात लेकिन लोगों की सुविधा का भी रखें ध्यान, एसपी बद्दी मोहित चावला के पुलिस के सभी एसएचओ लिए नया फरमान, सभ्यता को रखे बचाकर लेकिन आम जनता का भी रखें ख्याल
जैसे-जसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे
रोज देखने को मिल रहा है कि मीठे पानी की छबीले लगनी शुरू हो गई हैं आए दिन लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए जगह-जगह छबील स्टाल लगने शुरू हो गए हैं गर्मी का आलम यह है कि घरों में अब नल का पानी भी गर्म होने लगा है। ऐसे मैं ही हर साल की तरह लोगों की प्यास बुझाने व बारिश की कामना के साथ बद्दी और बद्दी के साथ कई स्थानों पर मीठे पानी की छबील लगाई जा रही है

एसपी बद्दी मोहित चावला की छबील लगाने वालों से अपील कहां सभ्यता को बढ़ाना हमारी जिम्मेवारी लेकिन इस जिम्मेवारी के साथ-साथ लोगों को किसी तरह की परेशानी ना आए उसके लिए सड़क से दूर हट कर तंग रास्तों से दूर हट करें छबील और लंगर लगाने के कार्यों को अंजाम दिया बद्दी एसपी आइपीएस अधिकारी मोहित चावला ने आज सुबह ही बद्दी जिला के सभी एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां छबीले लगाई जा रही है वहां वहां पुलिस की निगरानी होना भी जरूरी है क्योंकि कुछ जगह गलत तरीकों से लगाई जा रही छबीले एक्सीडेंट का मुख्य कारण बन रही है एसपी बद्दी ने लोगों से अपील भी की है कि जो बड़े स्तर की छबीले लगाई जा रही हैं वह बद्दी प्रशासन से अनुमति के बिना न लगाए ताकि किसी तरह की अनहोनी घटना न हो

एसपी मोहित चावला ने सभी एसएचओ को निर्देश दिए हैं की छबीलो के कारण आम जनता को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़ जाए हमारी संस्कृति सभ्यता को हम ही संभाल कर रखेंगे लेकिन इसके लिए हमें आम जनता की सुविधा का भी ख्याल रखना पड़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *