हिमाचल बागवानी विभाग ने अमेरिका से आयात किए 56 हजार पौधे
शिमला 07 फरवरी – हिमाचल प्रदेश के बागवानों के बगीचे में अब अमेरिका के गुठलीदार फलों के पौधे उग सकेंगे। हिमाचल उद्यान विभाग पहली बार यूएसए से प्लम, आडू, खुमानी व बादाम के 56,000 पौधे आयात कर रहा है। इसी माह पौधों की खेप हिमाचल पहुंच जाएगी।
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। पौधों को पहले एक साल के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा जिससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि कहीं पौधे में कोई बीमारी तो नहीं है। अगले साल उद्यान विभाग बागवानों को अमेरिका से लाए गए पौधों को बांटेगा। पौधों के आयात पौधों को याद करने से पहले विभाग के अधिकारी आपूर्ति और निरीक्षण का काम पूरा कर चुके हैं।