Himachal Tonite

Go Beyond News

मुख्य मंत्री ग्राम योजना के तहत ग्राम पंचायत सगनम का चयन

1 min read

काजा, नवंबर 26 – काजा उपमंडल में वीरवार को जिला स्तरीय कल्याण समिति के तहत गृह निर्माण अनुदान योजना की बैठक तकनीकी शिक्षा, जन जातीय विकास, सूचना एवम् प्रोद्योगिकी व जन शिकायत निवारण मंत्री डॉ राम लाल मार्कंड़य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान पात्र लोगों का चयन किया गया। इसमें एस टी के 26 और एस सी के 6 पात्र व्यक्ति चयनित हुए है। इसके साथ ही मुख्य मंत्री ग्राम योजना के तहत ग्राम पंचायत सगनम का चयन किया गया। इन्हे दस लाख रुपए विकास कार्य करवाने के लिए दिए जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री डॉ राम लाल मार्कंड़य ने कहा कि कोविड के चलते बैठक नहीं हो पा रही थी इस वजह से पात्र चयनित करने में देरी हुई है। इस बार डेढ़ लाख की सहायता राशि पात्र व्यक्तियों को दी जाएगी । इसके साथ ही जो घर बनकर तैयार होंगे तो घर के बाहर बोर्ड लगाया जाएगा। बैठक में एडीएम ज्ञान सागर नेगी, तहसील कल्याण अधिकारी विपुल शर्मा, यंकित कलजंग, डीएसपी सुशांत शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहें।

रोंग टोंग परियोजना का किया निरीक्षण
रंग रीक के नजदीक दो मेगा वॉट के विद्युत परियोजना का निरीक्षण तकनीकी शिक्षा, जन जातीय विकास, सूचना एवम् प्रोद्योगिकी व जन शिकायत निवारण मंत्री डॉ राम लाल मार्कंड़य ने किया । इस दौरान प्रोजेक्ट के इंटेक की स्थिति को लेकर अधिकारियों से फीड बैक ली। परियोजना पिछले कई सालों से खराब पड़ी थी अभी हाल ही में इस परियोजना की मरम्मत करके सुचारू किया गया है। चार मशीनों में से तीन मशीनें सुचारू है । लेकिन ठंड होने के कारण पानी काफी कम हो गया है। हर दिन सुबह आठ बजे से लेकर शाम नौ बजे तक विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

आईटीआई रंगरीक का निरीक्षण

आईटीआई रंगरीक का निरीक्षण मंत्री डॉ राम लाल मार्कंड़य ने किया। निर्माणाधीन नए भवन का निरीक्षण किया। अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूरा के आदेश दिए गए। जुलाई 2021 में भवन बनकर तैयार हो जाएगा। इसके साथ पुराने भवन की छत की मरम्मत करने के आदेश दिए गए।
इंस्ट्रक्टर के लिए आवास की सुविधा भी आईटीआई में ही की जाएगी। आईटीआई में दो नए कोर्स करने को मंजूरी दे दी गई है। ताकि स्पिती के युवाओं रोजगार के साधन उपलब्ध हो पाएंगे।

ग्रामीण जीविका केंद्र बनेगा काजा में
काजा में खंड विकास अधिकारी के भवन के समीप ग्रामीण जीविका केंद्र बनाया जाएगा । सात करोड़ रुपए की लागत से भवन बनाया जाएगा । इसमें स्पिती की पुरानी परंपराओं जैसे थंका पेंटिग के बारे में युवाओं को यहां प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके साथ टूरिस्ट गाइड kk ट्रेनिग दी जाएगी। ताकि रोजगार युवाओं के घर के आसपास ही मिल सके।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *