सरकार को लोगों की समस्याओं से कुछ लेना देना नही
शिमला,19 दिसम्बर. ग्रामीण क्षेत्रों को चलने वाली यूनिट 3 की बसों के सही ढंग से संचालन न होने से लोग परेशान है।सरकार के सप्ताह में पांच कार्यदिवस करने के बाद परिवहन निगम की ग्रामीण क्षेत्रों को चलने वाली अधिकतर बसें भी पांच दिन ही चल रही है,जिससे ग्रामीण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।एक ओर जहां परिवहन निगम के अधिकारी पर्याप्त स्वारियों के न होने का बहना बना कर अपना पला झाड़ रहें है वहीं सरकार को लोगों की समस्याओं से कुछ लेना देना नही लग रहा है।
कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने परिवहन निगम की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कोविड के चलते पचास प्रतिशत स्वारियों के नियम के चलते ग्रामीण क्षेत्रों को हर रोज सभी बसें चलनी चाहिए।उन्होंने कहा है कि प्रायः देखा जा रहा है कि शनिवार व रविवार को बसें के न चलने से लोग परेशानी झेल रहें है।
हिमराल ने सरकार को परिवहन निगम की व्यवस्था को सुचारू करने के आदेश देने का आग्रह करते हुए कहा है कि हफ्ते में सातों दिन बसें नियमित रूप से चलनी चाहिए जिससे दैनिक काम काज वाले ग्रामीण व सभी लोंगो को किसी भी असुविधा से छुटकारा मिल सकें।