अग्निकांड: पति-पत्नी समेत 5 मवेशी आग में झुलसे
1 min read
कुल्लू, 05 मई : ज़िला की उझी घाटी के हलाण में आग के कारण डेढ़ मंजिला मकान जलकर राख हो गया और साथ ही घटना के दौरान आग पर काबू पाते समय पति-पत्नी समेत 5 मवेशी भी झुलसे है।
अग्निकांड की इस घटना में करीब 80 लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। यह मकान भोलाराम पुत्र महंत राम गांव शीला हलाण डाकघर पतलीकुल का बताया जा रहा है।