शहरी निकायों के चुनाव- मंडी जिले में स्थापित कुल 58 मतदान केंद्र
1 min read11 मतदान केंद्र संवेदनषील व एक अति संवेदनषील
मण्डी 7 जनवरी: अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि मंडी जिला में 4 नगर परिषदों तथा 2 नगर पंचायतों के 50 वार्डो के निर्वाचन के लिए 10 जनवरी को मतदान किया जायेगा । 38 हजार 190 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें 19,205 महिला और 18,985 मतदाता हैं । उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए कुल 58 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि 58 मतदान केंद्रो में से 11 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा एक मतदान केंद्र अति संवेदनशील है । उन्होंने बताया कि सुन्दरगनर नगर परिषद में कुल 21 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 9 संवेदनशील तथा एक अति संवेदनशील है। सरकाघाट में कुल 7 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 2 संवेदनशील हैं । नैरचोक में 9 मतदान केंद्र, नगर परिषद जोगेन्द्रनगर में 7 मतदान केंद्र जबकि नगर पंचायत रिवालसर व करसोग में 7-7 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं ।