Himachal Tonite

Go Beyond News

2 पर्यटकों को मौत के घाट उतारने वाला वाहन चालक गिरफ्तार

Image Source Internet

मंडी, 27 जून : जिला के पनारसा में तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से 2 पर्यटकों की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पर्यटन नगरी मनाली में घूमने के बाद घर वापसी के दौरान पंजाब और हरियाणा के कुछ पर्यटक पनारसा में चाय पीने रुके थे। इस दौरान अचानक एक तेज रफ्तार कार ने 3 पर्यटकों को रौंद दिया।

घटना के बाद तीनों पर्यटकों को नंगवाई अस्पताल ले जाया गया, जहां एक पर्यटक ने दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य पर्यटक की कुल्लू अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है। मृतकों की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र कर्मचंद निवासी कंगनपुर रोड़ भरतपुर सिरसा और सतविंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव गिल जिला लुधियाना के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि हिमाचल में इन दिनों टूरिस्ट सीजन चला है। 21 जून को पंजाब और हरियाणा के कुछ पर्यटक मनाली घूमने आए थे। 25 जून को घर वापसी के दौरान यह सभी लोग पनारसा के पास पंजाबी ढाबे में चाय पीने के लिए रुके। इस दौरान कुल्लू की ओर से एक तेज रफ्तार कार आई और 3 पर्यटकों  को अपनी चपेट में ले लिया।

वहीं इस दौरान तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी और बस को भी टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देने के उपरांत तेज रफ्तार वाहन चालक मंडी की ओर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह वाहन चालक भी बाहरी राज्य का ही रहने वाला है और हिमाचल घूमने आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image