जिला परिषद मंडी के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का प्रारूप प्रकाशित
मंडी, 28 नवम्बर : उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी जिला की ग्राम पंचायतों के विभाजन, पुनर्गठन और सृजन के उपरांत जिला परिषद मंडी के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के प्रारूप का प्रकाशन किया है। यदि किसी को परिसीमन के संबंध में कोई आक्षेप हो तो वह अगले 7 दिन के भीतर उपायुक्त को आक्षेप प्रस्तुत कर सकता है।
प्रारूप की प्रति उपायुक्त कार्यालय के अलावा संबंधित एसडीएम एवं बीडीओ कार्यालयों में भी उपलब्ध है।
इसके अलावा, उपायुक्त ने मंडी जिला के विभिन्न विकास खंडों की विभाजित,पुनर्गठित व नवगठित ग्राम सभाओं में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिलाओं की प्रतिशतता के आधार पर सदस्यों के पदों का अवधारण किया है। यह सारणियां संबंधित एसडीएम एवं बीडीओ कार्यालयों में उपलब्ध हैं।