दीवाली के गिफ्ट लेकर न आएं SP बिलासपुर के पास, घर व ऑफिस के बाहर लगवाए ये पोस्टर…
त्योहारों के सीजन में अकसर राजनीति एवं अन्य वर्गो के अधिकारियों व बडे़ नेताओं को उपहार देने का सिलसिला काफी समय से चला आ रहा है. इससे प्राय कोई अछूता नहीं है, लेकिन बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा ने दीपावाली से पहले ही अपने कार्यालय और आवास पर उपहार नहीं लाने का आग्रह करने वाला पोस्टर लगवा दिया है.
गौरतलब है कि बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा इससे पहले भी बिलासपुर में इसी पद पर कार्य कर चुके हैं और त्योहारी सीजन में उनका रवैया पहले भी यही रहा है. वह एक ऐसे अधिकारी हैं जो अपनी बिंदास कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं.
एसपी दिवाकर शर्मा ने अपने सरकारी आवास के बाहर भी इसी तरह का पोस्टर लगा दिया है, ताकि कोई भी उन्हें उपहार लेकर न पहुंचे. वह ऐसा इसलिए करते हैं ताकि उनके कार्य करने के रवैये में कोई ऐसा बदलाव न आए.