Himachal Tonite

Go Beyond News

Jaypee University of Information Technology

डाक जीवन बीमा के प्रत्यक्ष एजेंट के लिए आवेदन आमन्त्रित

सोलन, दिसम्बर – 10 – भारतीय डाक विभाग सोलन मण्डल में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के प्रत्यक्ष (डारेक्ट) एजेंट की नियुक्ति के लिए आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं। यह जानकारी अधीक्षक डाकघर हेमशंकर ने दी आज यहां दी।
हेमशंकर ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 28 दिसम्बर, 2020 तक अधीक्षक डाकघर सोलन मण्डल, सपरून के कार्यालय में स्वयं या स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपने आवेदन प्रेषित कर सकते हैं। डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के एजेंट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। आयु सीमा 18 से 50 वर्ष है।

उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष एजेंट को उनके द्वारा किए गए व्यवसाय पर प्रथम वर्ष व नवीनीकरण प्रीमियम पर दोनों प्रकार से निर्धारित दर के अनुसार इन्सेटिव प्रदान किया जाएगा।

हेमशंकर ने कहा कि इस सम्बन्ध में सोलन मण्डल ने अधिसूचना जारी कर दी। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी समीप के डाकघर या हिमाचल प्रदेश डाक वृत्त की वेबसाईट  www.hppostalcircle.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
अधिक जानकारी के लिए मण्डलीय कार्यालय सोलन के दूरभाष नम्बर 01792-223850, 01792-225293 या डाक जीवन बीमा सोलन के विकास अधिकारी शकुन शर्मा से मोबाइल नम्बर 70185-77705 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

हिंदी लेखन प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *