देहग्रां पंचायत के मतदान केंद्र के स्थान में परिवर्तन

Image Source Internet
चंबा, 15 जनवरी– तीसा विकासखंड के तहत देहग्रां पंचायत में एक मतदान केंद्र के स्थान में परिवर्तन किया गया है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बंजवाड़ी -6 वार्ड के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला भड़सर के स्थान पर अब मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला कंचेला में होगा। ये मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी का है।