Himachal Tonite

Go Beyond News

Jaypee University of Information Technology

एनसीसी दिवस पर कैडेटों ने दिखाई प्रतिभा

शिमला, नवंबर 28

नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में पूरे देश-प्रदेश में एनसीसी दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को एनसीसी प्रभारी डॉ. श्वेता ठाकुर की अगुवाई में सेंट बेड्स कॉलेज शिमला में 7 एचपी (आई) कंपनी एनसीसी शिमला के तहत कॉलेज की एनसीसी यूनिट ने एनसीसी दिवस के अवसर पर मनाने फ़ूड कार्निवल का आयोजन किया। कैडेट्स द्वारा कॉलेज परिसर में लगाए गए फ़ूड कार्निवाल में विभिन्न फूड स्टॉल और अन्य स्टॉल सभी को स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए लालायित कर गए। यह फ़ूड कार्निवाल सभी कैडेटों के लिए अपनी प्रतिभा, अपने रचनात्मक पक्ष को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर रहा और अपने उद्यमिता कौशल व प्रतिभा को दिखाने के लिए एक बेहतरीन मंच था। कैडेटों द्वारा यह पहल से प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करती है और यही देश भर में मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव का संदेश भी है कि प्रत्येक नागरिक हर क्षेत्र में अपना व्यवहारिक ज्ञान और स्किल्स को विकसित कर आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हों तभी विकसित और सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा। इस फ़ूड कार्निवाल के सफल आयोजन के लिए सेंट बेड्स कॉलेज की प्राचार्या प्रो. सीनियर मौली अब्राहम के सहयोग के लिए सभी एनसीसी कैडेटों ने आभार व्यक्त किया।

हिंदी लेखन प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *