अधिक उंचाई व निम्न तापमान वाले इलाकों में जाने से बचें – ऋग्वेद ठाकुर
1 min readमण्डी, जनवरी 4: उपायुक्त मण्डी ऋग्वेद ठाकुर ने सूचित किया है कि भारत मौसम विभाग केंद्र शिमला द्वारा 5 जनवरी, 2021 को भारी वर्षा की चेतावनी दी गयी है । उन्होनें जिलानिवासियों तथा पर्यटको से आहवान किया कि वे चेतावनी के दृष्टिगत उपरी/पहाड़ी भागों में जाने से परहेज रखे । उन्होंने कहा कि शीतऋतु के दौरान जिले में होने वाली बर्फबारी व बारिष की आषंका के को ध्यान में रखते हुए अधिक उंचाई व निम्न तापमान वाले इलाकों में जाने से बचें तथा अपने घरों में सुरक्षित रहकर किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं।
उन्होंने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रेकर्स एवं नागरिकों से आहवान किया कि वे इस बारे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें । उन्होंने सूचना के मध्यनजर रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाये रखें तथा किसी भी प्राकृतिक आपदा या घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन के दूरभाष नम्बर 01905-226201,2202,203,204 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करें ।