Himachal Tonite

Go Beyond News

पत्नी ओशीन के बाद BJP एमएलए का पक्ष भी आया सामने

1 min read

हिमाचल प्रदेश में बीते कल से ही धर्मशाला विधायक विशाल नैहरिया की पत्नी एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रही इस वीडियो में बीजेपी विधायक की नई नवेली पत्नी ने उनके खिलाफ शारीरिक प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया है।

वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग तमाम तरह की बातें कह रहे हैं, जिसके बाद अब इस पूरे मसले को लेकर बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया का भी बयान सामने आया है। विधायक विशाल नेहरिया ने कांगड़ा के एसपी के समक्ष अपना पक्ष रखा है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है और पत्नी ओशीन शर्मा की शिकायत दर्ज हुई है।

विधायक विशाल नेहरिया ने कांगड़ा एसपी विमुक्त रंजन के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि शादी से पहले ओशिन से दोस्ती हुई थी, जो बाद में वैवाहिक जीवन तक पहुंची, लेकिन विवाह के कुछ दिन बाद से ही ओशिन ने उन पर और उनके परिवार पर कई तरह से मानसिक दवाब डालना शुरू कर दिया, जिसे कई बार खुद विशाल नेहरिया ने समझाने का और मनाने का प्रयास किया गया।

बीजेपी विधायक ने बताया कि एक पढ़े लिखे और अपने पद को समझते हुए और सामाजिक जिम्मेदारी को जानते हुए उन्होंने इस बात को घर तक ही सीमित रखना उचित समझा और पत्नी के परिवार पर मानसिक दवाब को घर मे ही शांत करने का भरपूर प्रयास किया है। वह अब भी चाहते हैं कि घर की बातें घर में ही सुलझ जाएं और उसे समाजिक और राजनीतिक तूल न दिया जाए। फिलहाल, पत्नी के गए वीडियो और मारपीट के आरोप को लेकर पूरे हिमाचल में इस समय हर जुबां पर दोनों की ही बात हो रही है।

वहीं, बीते कल सामने आए साढ़े सात मिनट के वीडियो में ओशीन ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहा है कि चंडीगढ़ में जब वह एक होटल में रुके थे तो, तब भी विधायक ने उन से मारपीट की। अब हाल ही में उन्होंने उनसे मारपीट की और रात को घर से निकाल दिया और फोन छीन लिया। बाद में जब वह सड़क किनारे खड़ी थी तो नहेरिया वहां पहुंचे और उन्हें वापस घर जाने की बात कही।

बकौल ओशीन, अगर वह घर नहीं जाएंगी तो वह खुद को नुकसान पहुंचाएगे। उन्होंने कहा कि बचने के लिए उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया। वह जादू-टोने का भी सहारा लेते हैं। साथ ही विधायक चाहते थे कि वह गर्भवती हों, लेकिन इस तरह के हालात में वह ऐसा नहीं चाहती हैं। वीडियो में ओशीन ने नेहरिया की मां पर भी आरोप लगाया है।

दो माह पहले हुई थी शादी

विधायक विशाल नेहरिया और उनकी पत्नी ओशीन शर्मा की शादी दो माह पहले 26 अप्रैल को हुई थी। शादी से पहले ओशीन शर्मा नगरोटा सुरिया ब्लॉक में बीडीओ के पद पर रह चुकी है। वर्तमान में ओशिन शर्मा धर्मशाला में बतौर एचएएस पद पर सेवाएं दे रही हैं। विशाल नहेरियां 2019 के उपचुनाव में पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे हैं। वह छात्र राजनीति के बाद सियासत के अगले दौर में पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *