आधार एनरोलमैन्ट व उपडेशन कैम्प का आयोजन 2 जनू को

बिलासपुर 26 मई 2023- अधार एनरोलमैंट व उपडेशन कैम्प का आयोजन 2 जून 2023 को प्रातः साढे़ 9 बजे से 5 बजे तक मुख्य डाकघर बिलासपुर के प्रागंण में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी सहायक अधीक्षक उप-मण्डल बिलासपुर ने दी। उन्होनें नगर परिषद बिलासपुर के सभी वार्डों के पार्षदों से निवेदन किया है कि यह जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहंुचाएं ताकि लोगों को लाभान्वित किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए डाकपाल मुख्य डाकघर बिलासपुर के दुरभाष न0 01978-222265 पर सम्पर्क करें।