परवाणु में 6593 तथा अर्की में 2169 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग- के.सी. चमन
1 min readसोलन, जनवरी 9 – जिला निर्वाचन अधिकारी केसी चमन ने कहा कि 10 जनवरी, 2021 को नगर परिषद परवाणू के 09 वार्डों में 6593 तथा नगर पंचायत अर्की के 07 वार्डों में कुल 2169 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
केसी चमन ने कहा कि स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार परवाणू में 09 तथा अर्की में 07 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि परवाणू में वार्ड नम्बर 01 के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेक्टर-2 में मतदान केंद्र बनाया गया है। इस मतदान केन्द्र को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। वार्ड नम्बर 02 के लिए इंडस्ट्रीज आॅफिस (पीआईए) रूम, सेक्टर-1 में मतदान होगा। इस मतदान केंद्र को संवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 03 के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेक्टर-2 परवाणू तथा वार्ड नम्बर 04 के लिए ईएसआई अस्पताल के समीप एचपीएमसी कोल्ड स्टोर सेक्टर-2 परवाणू में मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
केसी चमन ने कहा कि वार्ड नम्बर 05 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुरला, सेक्टर-3 में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। इस मतदान केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया है। वार्ड नम्बर 06 के लिए प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के सैक्टर-4 परवाणू स्थित कार्यालय को मतदान केन्द्र बनाया गया है। इस मतदान केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 07 के लिए लोटस पब्लिक स्कूल सैक्टर-4 परवाणू में मतदान होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वार्ड नम्बर 08 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला अम्बोटा, सैक्टर-5 परवाणू को मतदान केंद्र बनाया गया है। इस मतदान केंद्र को संवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 09 के लिए एनजेपीसी कार्यालय सैक्टर-1 परवाणू में मतदान होगा। इस मतदान केंद्र को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।
केसी चमन ने कहा कि नगर परिषद परवाणू के कुल 6593 मतदाताओं में 3832 पुरूष मतदाता 2760 महिला मतदाता तथा 01 अन्य मतदाता है।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद परवाणू के वार्ड नम्बर 01 में कुल 545 मतदाता हैं। इनमें 300 पुरूष तथा 245 महिला मतदाता हैं। वार्ड नम्बर 02 में कुल 532 मतदाता हैं। इनमें 218 महिला तथा 314 पुरूष मतदाता हैं। वार्ड नम्बर 03 में 303 पुरूष तथा 142 महिला मतदाताओं के साथ कुल 445 मतदाता हैं। वार्ड नम्बर 04 में कुल 803 मतदाता हैं। इनमें 580 पुरूष तथा 223 महिला मतदाता हैं।
केसी चमन ने कहा कि नगर परिषद परवाणू के वार्ड नम्बर 05 में 510 पुरूष, 478 महिला तथा 01 अन्य मतदाता के साथ कुल 989 मतदाता हैं। वार्ड नम्बर 06 में कुल 1094 मतदाता हैं। इनमें 629 पुरूष तथा 465 महिला मतदाता हैं। वार्ड नम्बर 07 में 439 पुरूष तथा 372 महिला मतदाताओं के साथ 811 मतदाता हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगर परिषद परवाणू के वार्ड नम्बर 08 में कुल 821 मतदाता हैं। इनमें 425 पुरूष तथा 396 महिला मतदाता हैं। वार्ड नम्बर 09 में कुल मतदाताआंे की संख्या 553 है। इनमें 332 पुरूष तथा 221 महिला मतदाता हैं।
केसी चमन ने कहा कि नगर पंचायत अर्की के 07 वार्डों के लिए कुल 2169 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1091 पुरूष तथा 1078 महिला मतदाता हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत अर्की के वार्ड नम्बर 01 में कुल 303 मतदाता हैं। इनमें 154 पुरूष तथा 149 महिला मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 02 में कुल 400 मतदाता हैं। इनमें 205 पुरूष तथा 195 महिला मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 03 में 163 महिला तथा 151 पुरूष मतदाता हैं। इस वार्ड में कुल 314 मतदाता हैं।
केसी चमन ने कहा कि नगर पंचायत अर्की के वार्ड नम्बर 04 में महिला मतदाताओं की संख्या 109 जबकि पुरूष मतदाताओं की संख्या 106 है। यहां कुल 215 मतदाता हैं। वार्ड नम्बर 05 में 121 महिलाओं तथा 105 पुरूष मतदाताओं के साथ कुल 226 मतदाता हैं। वार्ड नम्बर 06 में कुल 207 मतदाता हंै। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 109 तथा पुरूष मतदाताओं की संख्या 98 है।
नगर पंचायत अर्की के वार्ड नम्बर 07 में 272 पुरूषों तथा 232 महिला मतदाताओं के साथ मतदाताओं की कुल संख्या 504 है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 01 के लिए राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की, वार्ड नम्बर 02 के लिए लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तथा वार्ड नम्बर 03 के लिए तहसील कल्याण अधिकारी अर्की के कार्यालय में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 04 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला अर्की, वार्ड नम्बर 05 के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की तथा वार्ड नम्बर 06 के लिए कृषि विभाग के कार्यालय में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अर्की के वार्ड नम्बर 07 के लिए मृदा संरक्षण कार्यालय में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि 10 जनवरी को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित बनाएं तथा लोकतन्त्र में जन सहभागिता के माध्यम से सुदृढ़ विकास की नींव रखें।