रैपिड एंटीजन टैस्ट में 110 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
1 min read
Image Source Internet
हमीरपुर 30 अप्रैल- जिला में शुक्रवार को 110 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 355 सैंपल लिए गए, जिनमें से 110 पाॅजीटिव निकले।
उन्हांेने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 17 लोगों, हमीरपुर के कृष्णानगर के 8 लोगों, हाउसिंग बोर्ड कालोनी हमीरपुर और गांव मुथवाल चंबियाल के 3-3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। बड़ाग्रां, कसवाड़, झिरारली क्षेत्र के गांव चीक, सरेरी, बौंखर, टिक्कर खातरियां के गांव बजवाल, आलमपुर क्षेत्र के गांव पडसड्डा, कैहडरू, हीरानगर, प्रतापनगर, खियाह, मोहीं और धनपुर के 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं।