ऑनलाइन जमा करवाएं बिजली बिल
1 min read
हमीरपुर 23 अप्रैल- कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के उपभोक्ताओं से बिजली के बिल ऑनलाइन जमा करने की अपील की गई है। सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि हुई है। ऐसी परिस्थितियों में बिजली बिल जमा करवाने के काउंटर पर उपभोक्ताओं की भीड़ से संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। इसलिए सभी उपभोक्ता अपने बिल ऑनलाइन ही जमा करवाएं। सहायक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।