टौणी देवी में आंगनबाड़ी सहायिका के साक्षात्कार 24 को
1 min read![](https://himachaltonite.com/wp-content/uploads/2020/10/employemnt-e1605627428553.jpg)
हमीरपुर 8 फरवरी – विकास खण्ड टौणी देवी की ग्राम पंचायत बराड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र लडय¨ह व ग्राम पंचायत बजड©ह के अन्तर्गत आंगनवाडी केन्द्र बड¨ह में अंागनबाडी सहायिका के पद भरे जाने हैं। उक्त पद¨ं की भर्ती हेतु 21-45 वर्ष आयुवर्ग की महिला अभ्यर्थीे सादे कागज पर आवेदन कर सकती हैं।
टौणी देवी के बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्याण चंद ने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु अभ्यर्थी का न्यूनतम आठवीं उतीर्ण होना आवश्यक है। आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर भर्ती हेतु आठवीं या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले पात्र अभ्यर्थी के अभाव में पांचवीं पास अभ्यथी भी आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु पात्र होगी परंतु ऐसे अभ्यर्थी का साक्षात्कार तभी लिया जाएगा, जब आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु आठवीं या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाला कोई भी पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होगा।
01 जनवरी 2021 की पारिवारिक स्थिति के आधार पर अभ्यर्थी के परिवार के मुखिया के नाम जारी आय प्रमाणपत्र के अनुसार आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। उक्त पदों के लिये सम्बन्धित आंगनवाडी केन्द्र के संग्रहण क्षेत्र अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। उक्त रिक्त पदों की भर्ती हेतु साक्षात्कार दिनांक 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी टौणी देवी के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।
अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु अलग से बुलावा पत्र नहीं भेजे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिये सम्बन्धित ग्राम पंचायत कार्यालय, महिला मण्डल कार्यालय, सम्बन्धित आंगनवाडी़ कार्यकत्र्ता/प्रभारी आंगनबाडी़ कार्यकर्ता अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी के दूरभाष नंबर 01972-278393 पर सम्पर्क किया जा सकता है।