Crime Himachal Mandi मंडी : पंजाब के शख्स से 59.89 ग्राम चिट्टा बरामद 1 min read 2 years ago Image Source Internet सुंदरनगर, 18 जून : जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने चंडीगढ़- मनाली NH पर 38 वर्षीय व्यक्ति से भारी मात्रा में चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम रविवार सुबह प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चंडीगढ़-मनाली NH पर पुंघ में नाकाबंदी के दौरान मौजूद थी। हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान अमृतसर से मनाली जा रही एक निजी वोल्वो बस (PB 01C 9927) को चैकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर बस में सवार एक व्यक्ति से 59.89 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। व्यक्ति की पहचान पलबिंदर सिंह(38), पुत्र हरदेव सिंह निवासी पलासौर तहसील तरनतारन पंजाब के रूप में हुई है। Tags: #Himachal News# #HimachalPolitics #Politics Crime Development Government of Himachal Himachal News Himachal Politics Himachal Pradesh HP news Mandi: 59.89 grams of chitta recovered from a person from Punjab News Himachal Shimla Continue Reading Previous कैबिनेट बैठक कल, सीएम की बजट घोषणाओं पर होंगे फैसलेNext पौंग झील में डूबे नहाने उतरे दो युवक