वन भूमि निशानदेही करने गए कर्मचारियों से मारपीट
1 min read
धर्मशाला : वन भूमि की निशानदेही करने गए विभागीय कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। सुरेश चंद विभाग मंडल धर्मशाला के रेंज ऑफिसर ने बताया कि धर्मशाला-चैतड़ू वाया सकोह सड़क मार्ग पर वन भूमि के साथ लगती जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा था जिस पर विभाग की टीम वन भूमि की निशानदेही करने के लिए मौके पर पहुंची थी।
इस दौरान जिस भूमि की निशानदेही की जा रही थी, वहां पर कुछ लोगों ने वन विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट तथा दुर्व्यवहार किया जिसकी शिकायत वन विभाग के कर्मियों ने पुलिस थाना धर्मशाला में दर्ज करवाई है। साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग से निशानदेही के दौरान सुरक्षा मुहैया करवाने को भी कहा।
उधर, सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि थाना में शिकायत पहुंची है तथा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।