Himachal Tonite

Go Beyond News

Jaypee University of Information Technology

अधिकारी विकास कार्यों को तेज गति प्रदान करें- डीसी राणा

चंबा 15 दिसंबर– उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय हरदासपुरा में, जिला स्तरीय ग्रामीण एवं शहरी विकास सशक्तिकरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया| बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत रुरवेन  मिशन के तहत जिला चंबा के विकासखंड भटियात की 4 ग्राम पंचायतों में करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी इन ग्राम पंचायतों में इस मिशन के तहत सुनिश्चित किए गए विकास कार्यों को तेज गति प्रदान करे|

 बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला चंबा  एस्पिरेशनल जिला होने के कारण,  भटियात की चिन्हित ग्राम पंचायत बलाना, थुलेल, हटली  व गोला के ग्रामीण जीवन स्तर को सुधारने और इन पंचायतों के समावेशी विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 177 विभिन्न कार्य योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है |  | जिनमें 43 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और 13 कार्य प्रगति  पर हैं |बैठक के दौरान 121 कार्यों का बजट पुनः निर्देशित किया गया  |

बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को रिवाइज सेल्फ जल्द प्रस्तुत करने के लिए आदेश दिए |  उपायुक्त ने कहा कि इस मिशन का मुख्य ध्येय शहरी क्षेत्र के समान ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुविधाएं जुटाना है,  लिहाजा  कृषि व उद्यान विभाग  लोगों की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के लिए मौसमी  व गैर मौसमी सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पारंपरिक नगदी फसलों विशेषकर लाल चावल के लिए भी प्रोत्साहित करें और सीड बैंक और  अनाज भंडार की कार्य योजना पर भी फोकस करें |  इन चिन्हित 4 ग्राम पंचायतों मे ग्रामीणों के लिए कृषि उद्यानिकी से संबंधित अच्छे  किस्म के औजार व मशीनरी कम दामों पर किराए पर उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित विभागों को हायर सेंटर खोलने की भी आदेश दिए|

लोक निर्माण विभाग चिन्हित पंचायतों में रोड कनेक्टिविटी को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए सड़क किनारे गहरी नालियों, डीप ड्रेन कल्चर को भी बढ़ावा दें | गुणात्मक शिक्षा पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि

 शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी जरूरतों के साथ-साथ स्मार्ट क्लास रूम व सोलर लाइटों के माध्यम से स्कूलों को निर्वाध विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित बनाई जाएगी |

 उपायुक्त ने ठोस और तरल कचरा प्रबंधन पर भी पर  ग्रामीण विकास विभाग को गंभीरता से कार्य सुनिश्चित बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि  गौ सदन निर्माण तथा सामुदायिक जिम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाए|

 इन पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग के दो उप स्वास्थ्य केंद्रों को वैलनेस सेंटर में कन्वर्ट किया जाएगा और इन  ग्राम पंचायतों के केंद्र में एक बड़ा सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जाएगा,  जिसमें पुस्तकालय व मिनी सचिवालय पैटर्न पर पंचायत सहायता केंद्र  भवन की  सुविधा भी रहेगी जिसमें राजस्व विभाग के पटवारी, पंचायत सचिव, विद्युत व जल शक्ति व अन्य विभागों  के कर्मचारी लोक सेवाओं के लिए उपलब्ध रहेंगे |

 बैठक के दौरान मौजूद अतिरिक्त उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में विकासात्मक कार्यों के लिए स्कीम बार अतिरिक्त बजट की मांग का प्रस्ताव समय रहते जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए |

हिंदी लेखन प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *