बिलासपुर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ने पुलिस अधीक्षक को हैंड सेनेटाइजर,मास्क व ग्लव्स बाँटे

बिलासपुर, मई 15 – जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में आज बिलासपुर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बिलासपुर जिला पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा से मुलाकात की,इस मौके पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अंकुश ठाकुर मौजूद रहे।इस मुलाकात के दौरान आशीष ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक को हैंड सेनेटाइजर,मास्क व ग्लब्ज दिए ताकि जो पुलिस कर्मी रात दिन जनता की सेवा में अपने घर बार छोड़कर लगे हुए है उनकी हिफाजत हो सके।
इस मौके पर आशीष ठाकुर ने कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी के चपेट में है ऐसे समय मे पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह किये बिना निरन्तर जनसेवा में लगे हुए है उन्होंने कहा कि जंहा भी पुलिस की जरूरत पड़ रही है वँहा पुलिस के जवान मुस्तेदी से अपनी सेवाएं दे रहे हैं,उन्होंने कहा कि जब कोरोना की पहली लहर थी तब भी बिलासपुर जिला के पुलिस कर्मियों ने बिना थके रात दिन जनता की सेवा की थी,उन्होंने कहा कि पहली लहर में जिला बिलासपुर में जंहा कंही प्रवासी मजदूरों को या बिलासपुर के स्थानीय लोगो को भोजन,दवाइयों या अन्य कोई भी जरूरत होती थी उस समय भी पुलिस के जवानों ने जनता की भरपूर मदद की थी,आशीष ठाकुर ने पुलिस के योगदान को सहारा और उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पुलिस कर्मियों को कोरोना महामारी के दौरान सेवाएं देने के लिए अतिरिक्त वेतन दिया जाए साथ के साथ कोरोना के बचाव के लिए जो भी जरूरत की सामग्री है उन्हें दी जाए ताकि पुलिस कर्मी अपने सेवाएं निरन्तर जनता को देते रहें।इस मौके पर युवा नेता नरेश कुमार व कमल किशोर उनके साथ उपस्थित रहे।