हिमाचल में 8 मई तक मौसम ख़राब, येलो अलर्ट जारी
1 min read
Suggestive Image
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रदेश की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है जबकि निचले व मध्य क्षेत्रों में बारिश व आंधी तूफान हुआ है। रविवार सुबह लाहुल स्पिति के काजा समेत अटल टनल रोहतांग में भी ताजा हिमपात हुआ है। इसके अलावा किन्नौर की ऊंची चोटियां एक बार फिर से हिमपात से ढक गई हैं। तोउधर राजधानी शिमला में तेज बारिश से एक बार फिर ठंड लौट गई है।
मौसम विभाग ने सात व आठ मई को प्रदेशभर में ‘येलो व ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है जिसके चलते प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। मई माह में आम तौर पर भीषण गर्मी से पूरा प्रदेश झुलसता रहता है लेकिन इस बार मौसम ने मई माह में भी सर्दी जैसी ठंड पैदा कर दी है।