Himachal Tonite

Go Beyond News

युद्ध गति से कार्य करते हुए परिसर को तीन महीने के भीतर करें तैयार – भारद्वाज

शिमला, दिसंबर 24 –  शहरी विकास ,आवास ,नगर नियोजन ,संसदीय कार्य ,विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज कुसुम्पटी बाजार मे  स्मार्ट सिटी के मिशन के तहत 83 लाख 87 हजार रुपये की लागत से व लाईट स्टील फ्रेम युक्त की नई तकनीक  से निर्मित  होने वाले तीन मंजिला भवन का विधिवत शिलान्यास किया ।

उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में विकास और अन्य मूल भूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए इस निर्माण से क्षेत्रवासियों को अत्यधिक लाभ होगा । उन्होंने बताया कि इस भवन मे धरातल पर पार्किंग, प्रथम मन्जिल पर 8 दुकानें तथा  बुक कैफे का निर्माण  कर लोगों को पार्किंग की सुविधा के साथ-साथ  रोजगार तथा साहित्य व पठन पाठन से जुड़े लोगों को सुविधा मिलेगी ।

उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस युद्ध गति से कार्य करते हुए इस परिसर को तीन महीने के भीतर तैयार करें ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके । उन्होंने बताया कि भविष्य में साथ लगते भवन में भी पार्किग की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि इस क्षेत्र के लोगों की पार्किंग सम्बन्धी सबसे बड़ी समस्या से भी निजात मिलेगी । इसके साथ ही कुसुम्पटी क्षेत्र में शौचालय की समस्या को देखते हुए सार्वजनिक शौचालय  ईत्यादि का निर्माण भी किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *