Himachal Tonite

Go Beyond News

योग पद्वति को जन-जन तक पहुंचाएंगे भारत को स्वस्थ बनाएंगेः अनुराग

1 min read

      धर्मशाला के एचपीसीए के स्टेडियम में योगा महोत्सव का आयोजन  
धर्मशाला 14 मई: योग पद्वति को भारत के जन-जन तक पहुंचाया जाएगा ताकि स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सके। यह उद्गार शनिवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा सेवाएं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला के एचपीसीए के स्टेडियम में योगा महोत्सव का शुभारंभ करने के उपरांत प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश भर में 25 हजार जगहों पर योगा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। योग को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम देशभर में आयोजित किए जाएंगे ताकि अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य पर 21 जून को स्वेच्छा से देश का हर नागरिक योगाभ्यास के साथ जुड़ सके।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव तक योग को पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि 27 सितंबर 2014 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने की पैरवी की थी और दुनिया के सभी देशों ने इसे स्वीकार करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा के माध्यम से 21 जून 2015 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार है।
योग प्रकृति तथा मनुष्य के बीच का सामंजस्य है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रारंभिक दौर में भी भारत के आम जनमानस के लिए योग एक वरदान के रूप में साबित हुआ है, लोगों ने योग तथा काढ़ा के साथ कोविड से अपने जीवन की रक्षा भी की है। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है तथा सभी युवाओं को योग के प्रति प्रेरित करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत तथा कुपोषण मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
इससे पहले एनवाईएसएफ की ओर से रचित कौशिक ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए योगा महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ धर्मशाला में एनएसएस, खिलाड़ियों तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, नेहरू युवा केंद्रों के वालंटियर्स ने भी भाग लिया। दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से भी युवा योगाभ्यास में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक विशाल नैहरिया, जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण नाग, उपायुक्त डा निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *