Himachal Tonite

Go Beyond News

स्वयं सेवी रोड़ सेफ्टी क्लबों के माध्यम से जारी रहेगी मुहिम: कौशल

1 min read

ऊना, (8 फरवरी) – परिवहन विभाग अधिक से अधिक स्वयं सेवी संगठनों के माध्यम से रोड सेफ्टी क्लबों एवं एंबेस्टर को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम से जोड़कर भविष्य में भी इस अभियान को जारी रखेगा। यह बात आज एआरटीओ राजेश कौशल ने रोड़ सेफटी अभियान के तहत आज दौलतपुर चौक में नेहरु युवा केन्द्र, योगेश्वर ड्राईविंग स्कूल व सतकार पार्किंग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक सेमिनार के दौरान कही। 

इस अवसर पर गुड स्मेरिटन के विषय में सर्वाेच्च न्यायालय व मोटर वाहन अधिनियम में दिए गए अधिकारों बारे जागरुक किया ताकि घटनास्थल पर उपस्थित लोग बिना किसी भय के घायल की मदद को आगे आकर अविलंब पुलिस व चिकित्सा हेल्पलाईन नंबरों पर निःसंकोच सूचित कर सकें। 

    सेमिनार में स्थानीय निकायों, नगर पंचायत, बीडीसी, पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा व्यापार मंडल, भूतपूर्व सैनिकों, समाज सेवी संगठनों, महिला मंडलों, धार्मिक संगठनों तथा युवक मण्डलों ने भी भाग लिया। 

  सेवानिवृत्त शौर्य चक्र विजेता सुशील कुमार ने सड़क सुरक्षा नियमों को एक पारंपरिक रीति के तरह अपनाने का आहवान किया। जबकि समाजसेवी संजय पूर्जा, नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मजीत ंिसंह, बीडीसी सदस्य निशा, किसान मोर्चा से विनोद ठाकुर, निरंकारी सेवा समिति के सतीश कुमार, ग्राम पंचायत चलेट के उपप्रधान अरुण ठाकुर उपस्थित थे। 

जागरुकता साइकल रैली निकाली 

सेमिनार के उपरांत यातायात सुरक्षा नियमों को लेकर एक जागरुकता साइकल रैली निकाली गई, जिसे पार्षद संगीता देवी व सतपाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साइकल रैली में युवाओं द्वारा दौलतपुर बाजार, मरवाड़ी रोड से पेट्रोल पंप तक निकाली गई। सुशील कुमार द्वारा प्रतिभागी युवाओं को सम्मानित किया गया। 

दौलतपुर महाविद्यालय में कार्यशाला आयोजित

परिवहन विभाग ने दौलतपुर चौक कालेज में भी यातायात नियमों बारे युवाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें विशेषकर मोटर साइकल पर युवाओं के क्रेज, स्टंट व गति के नजरिये से जीवन और परिवार के लिए कभी न पूरी क्षति पर संवेदनात्मक संदेश प्रस्तुत किये गये तथा दोपहिया वाहन पर हेल्मेट की अनिवार्यता पर बल दिया। एआरटीओ ने युवाओं को ऑनलाइन लाइसेंस व वाहन पंजीकरण प्रक्रिया बारे भी जानकारी दी। कार्यशाला में प्रिंसीपल आरके शर्मा, वायस प्रिंसीपल डॉ. चन्दन तथा प्रो. रीता जसवाल, धीरज दत्त, अभिनव सूद व पंजक व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *