हिमाचल में बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही बंद, 250 कामगार फंसे
1 min read
Suggestive Image
शिमला, 03 मई – हिमाचल प्रदेश के लाहौल में बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। बर्फबारी से शिंकुला दर्रा के बंद होने से लाहौल के दारचा में करीब 250 कामगार फंसे हैं। यह सभी बीआरओ के मजदूर हैं और लद्दाख के जांस्कर जा रहे हैं। वहीं, कुल्लू जिले में रात से भारी बारिश हो रही है।
मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग-003 दारचा तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है जबकि दारचा-शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। इसके इलावा पांगी-किलाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग-26 सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला हैं काजा सड़क-505 ग्राफू से काजा बंद है तथा सुमदों से लोसर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। यह जानकारी आपदा नियंत्रण कक्ष लाहौल स्पीति ने दी है।

