Himachal Tonite

Go Beyond News

दयानन्द में हिन्दी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

1 min read

शिमला, सितम्बर 14
दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला में हिन्दी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों
व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें स्वरचित कविता लेखन,
नारा लेखन, सुलेख, कार्ड बनाना, पत्र लेखन, दोहा गायन और वाद विवाद
प्रतियोगिताएं मुख्य थी । सभी प्रतियोगियों में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।
दोहा गायन, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय सभागार में
करवाया गया, जिसमें प्रतियोगिता के साथ-साथ भाषण, कविता वाचन,
समूहगान व छात्रों के लिए “बुझो तो जाने” पहेलियाँ तथा लोकोक्ति/मुहावरों से
संबंधित गतिविधियों भी करवायी गई । कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्या श्री
मति अनुपम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं । उन्होंने छात्रों को संबोधित
करते हुए कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा के साथ भाव अभिव्यक्ति का एक
सशक्त माध्यम है। राष्ट्र को एकता की कड़ी से जोड़ने का काम हिन्दी भाषा
करती है । हमें दुनिया की हर भाषा का सम्मान व उसे सीखना चाहिए। परन्तु
जिस देश का हम अन्न जल ग्रहण कर रहे हैं हमें उस देश की मातृभाषा पर गर्व
होना चाहिए । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या महोदया द्वारा सभी विजेताओं
को मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । जिसमें स्वररचित कविता में
कक्षा दसवीं से रितिका वर्मा, सुलेख में कक्षा सातवीं से काव्यांश दत्ता, नारा
लेखन में दसवीं कक्षा से विधि वर्मा, हिन्दी दिवस कार्ड में दसवीं कक्षा से
प्रियंवदा, पत्र लेखन में कनिष्क शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । दोहा गायन में
“टीम शिवम” से अवनी, अनुष्का, किंजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं वाद
विवाद प्रतियोगिता में टीम “आदित्य” से प्रियंवदा, सूर्यांश, अरिहंत ने तथ्यों और
शास्त्रार्थ के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में वाद-विवाद आकर्षण
का केंद्र रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *