Himachal Tonite

Go Beyond News

शिमला के चक्कर के UCO बैंक में सेंधमारी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, थे सेल्समैन

पुलिस ने उपनगर चक्कर के रिहायशी क्षेत्र में यूको बैंक में सेंधमारी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। यूको बैंक की चक्कर शाखा में 13 मई की मध्यरात्रि को सेंधमारी की गई थी। बालूगंज थाना पुलिस और साइबर सैल की टीम ने दोनों शातिरों को काबू किया है। आरोपियों में रूपलाल निवासी दाड़लाघाट और रजत निवासी बिलासपुर शामिल हैं। दोनों आरोपी शिमला में बतौर सेल्जमैन के रूप में काम करते थे। पुलिस इनका पिछला रिकार्ड खंगाल रही है।

बैंक लूट में पकड़े गए आरोपी पुलिस टीम के साथ
बदमाश आधी रात को शटर का ताला तोड़कर बैंक के भीतर घुसे थे। इन्होंने पहले बैंक के भीतर तोड़फोड़ की और स्ट्रांग रूम को तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन उनके ये मनसूबे कामयाब नहीं हुए। इसके बाद वे घटनास्थल से फरार हो गए।

शातिर चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद ली। घटनास्थल से फिंगर प्रिंट भी जुटाए गए थे। बैंक के मैनेजर धर्मेंद्र शर्मा के लिखित आवेदन पर बालूगंज थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई। इसके बाद बालूगंज पुलिस की ओर से एक्सपर्ट टीम का गठन किया गया। साथ ही साइबर पुलिस की मदद लेकर आरोपियों को धर दबोचा।

सपी शिमला मोहित चावला ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तार की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *